मध्यप्रदेश: मौसम विभाग ने दी इन जिलों में भारी बारिश कि चेतावनी

मौसम विभाग ने शनिवार को विदिशा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, उज्जैन और सागर जिले में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है

380
South Korean emergency workers search for survivors on a flooded road leading to an underground tunnel where some 19 cars were trapped by flood waters after heavy rains in Cheongju on July 15, 2023. At least 22 people have died and 14 more are missing after heavy rain caused flooding and landslides in South Korea, officials said on July 15, with thousands more ordered to evacuate their homes. - - South Korea OUT / REPUBLIC OF KOREA OUT NO ARCHIVES RESTRICTED TO SUBSCRIPTION USE (Photo by YONHAP / AFP) / REPUBLIC OF KOREA OUT NO ARCHIVES RESTRICTED TO SUBSCRIPTION USE

 प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत प्रदेश के 24 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने जबलपुर-उज्जैन समेत 19 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 2 दिन बाद एक और सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में बारिश का दौर अगले 10 से 12 दिन तक बने रहने का अनुमान है।

मध्यप्रदेश के 24 जिलों में वर्तमान सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार को बारिश हुई। 9 घंटे में जबलपुर में 3 इंच बारिश हो गई। वहीं, धार में ढाई इंच, इंदौर, खरगोन और रायसेन में डेढ़ इंच, छिंदवाड़ा में 1.4 इंच, नरसिंहपुर में 1.2 इंच बारिश हुई। उज्जैन में पौन इंच पानी बरस गया, जबकि सतना, सीधी, भोपाल और सिवनी में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। रतलाम, ग्वालियर, मंडला, नौगांव, पचमढ़ी, बैतूल, मलांजखंड, उमरिया, खजुराहो, दमोह, गुना, राजगढ़ और नर्मदापुरम में भी कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। देर रात तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।

मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बीते तीन दिनों में हुई तेज बारिश होने से सामान्य बारिश का आंकड़ा बढ़ा है। हालांकि, ओवरऑल बारिश का आंकड़ा अभी भी 17% कम है। प्रदेश में अब तक 28.16 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि 33.38 इंच बारिश होनी चाहिए थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 11 फीसदी कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 19% कम बारिश दर्ज की गई है। पहले पश्चिमी हिस्से में औसत से कम बारिश का आंकड़ा 23% तक पहुंच गया था।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जिसका असर मध्यप्रदेश पर भी है। इसके चलते प्रदेश में शनिवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। डॉ. सिंह ने बताया कि 10 से 12 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक बारिश की एक्टिविटी रहेगी।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, राज्य सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता – 

इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने शनिवार को विदिशा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, उज्जैन और सागर जिले में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, भोपाल, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, सतना, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, दतिया आदि जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.