इसे मंत्री जी का राजसी ठाट ही कहा जाएगा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अस्पताल को घर पर बुला लिया। उन्होंने घर पर कोविड-19 वैक्सीन लगवाया और इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जब इस बारे में पूछा गया तो ऐसा उत्तर दिया जिसे सुनकर अब मंत्री और उनकी पार्टी पर टिप्पणियां होने लगी हैं। जिसका दर्द राज्य सरकार को परेशान करने लगा है।
कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी पाटील ने कोविड-19 का टीका लगवाया है। इसके लिये मंत्री ने बेंगलुरु से 336 किलोमीटर दूर हीरेकुरुर में स्थित अपने घर पर अस्पताल के टीकाकरण कर्मियों को बुला लिया था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टिप्पणियां शुरू हो गई हैं।
ये भी पढ़ें – स्वातंत्र्यवीर सावरकर पर ट्वीट तक नहीं, संभाजी नगर तो भूल ही गए सीएम – देवेंद्र फडवणीस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
इस मुद्दे के तूल पकड़ने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार से इसकी रिपोर्ट मंगवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश भूषण ने बताया कि यह प्रोटोकॉल के विरुद्ध है। ऐसी अनुमति नहीं है। इस बारे में राज्य सरकार से रिपोर्ट मंगाई गई है।
This is not allowed in the protocol. We have asked for a report from the State government: Rajesh Bhushan, Health Secretary, on being asked about a Karnataka MLA receiving vaccine shot at his residence today pic.twitter.com/gtWDewfnBi
— IndSamachar News (@Indsamachar) March 2, 2021
ये भी पढ़ें – हरियाणा : …अब नौकरी के लिए भूमिपुत्र होना आवश्यक!
बोले मंत्री उदाहरण स्थापित कर रहा हूं
इस विषय के तूल पकड़ने के बाद बीसी पाटील ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे अस्पताल जाने से टीकाकरण की प्रक्रिया प्रभावित होती। इसलिए अस्पताल के कर्मियों को घर पर बुलवाकर टीका लगवाया है। यहां घर पर लोग मिलने आते हैं। उनके कार्यों को करते हुए ये टीका लगवाया है। ये एक उदाहरण है जनता के कार्यों के प्रति जिम्मेदारी को लेकर।