भारत-सऊदी अरब में आपसी सहयोग पूरे क्षेत्र में शांति के लिए जरूरी- PM Modi

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने कई ऐसे पहलों की पहचान की है, जिन पर इस साझेदारी को अगले स्तर पर बढ़ाना है। पीएम मोदी ने इस रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक को मानवता के कल्याण के लिए प्रेरणादायी बताते हुए इससे दोनों देशों के रिश्तों को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की बात कही।

312

हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (mohammed bin salman) के बीच भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद (Strategic Partnership Council) के नेताओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भारत (India) और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय व्यापार (bilateral trade) और रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा हुई।

सऊदी अरब अहम रणनीतिक भागीदार
बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस काउंसिल के तहत दो समितियों की कई बैठकों से हमारा आपसी सहयोग लगातार बढ़ा है। बदलते समय की जरूरतों के मुताबिक हम हर रोज नए और आधुनिक आयाम जोड़ रहे हैं। सऊदी अरब (Saudi Arab) को अहम रणनीतिक भागीदारों (strategic partners) में से एक बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तेजी से बढ़ते अर्थव्यवस्थाओं वाले देश के रूप में हमारा आपसी सहयोग पूरे क्षेत्र में शांति के लिए जरूरी है।

बैठक मानवता के कल्याण के लिए प्रेरणादायी
भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने कई ऐसे पहलों की पहचान की है, जिन पर इस साझेदारी को अगले स्तर पर बढ़ाना है। पीएम मोदी ने इस रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक को मानवता के कल्याण के लिए प्रेरणादायी बताते हुए इससे दोनों देशों के रिश्तों को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की बात कही। बैठक में मोहम्मद बिन सलमान ने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देते कहा कि भारत और सऊदी अरब अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें – Delhi में प्रतिबंधों में मनेगी दीपावली, मुख्यमंत्री केजरीवाल के मंत्री गोपाल ने दिया नया आदेश

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.