एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड (Super-4 Round) में भारत (India) की भिड़ंत पाकिस्तान (Pakistan) से हो रही है। रविवार (10 सितंबर) को बारिश के कारण कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में मैच पूरा नहीं खेला जा सका, जिसके बाद आज रिजर्व डे (Reserve Day) पर मैच खेला जा रहा है। रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ। इसके बाद कोलंबो में बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हो गया है। मैच 4:40 बजे शुरू हुआ।
पाकिस्तान को 356 रन का लक्ष्य मिला
भारत ने 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के सामने 357 रनों का विशाल लक्ष्य है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 94 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली। विराट की पारी में 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। केएल राहुल (KL Rahul) ने 111 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शादाब और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट लिया। 40 मिनट के ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू होगा।
यह भी पढ़ें- Transfer-posting case: केजरीवाल सरकार को सर्वोच्च झटका, याचिका पर सुनवाई करने से इनकार
विराट और राहुल का शानदार शतक
केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाए हैं। जहां राहुल ने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किय।
देखें यह वीडियो- मोरक्को में भूकंप का तांडव, देखें वीडियो
Join Our WhatsApp Community