इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर पर छापा मारा है। इनके साथ ही फैंटम फिल्म्स से जुड़े कई अन्य लोगों के घरों और ऑफिसों पर भी छापेमारी की गई है। ये छापेमारी टैक्स चोरी को लेकर की गई है। मुंबई के साथ ही पुणे में कुल मिलाकर 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
छापेमारी से हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनमें अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के साथ ही विकास बहल और फैंटम फिल्म्स के को-फाउंडर मधु मंतेना वर्मा के 20 ठिकाने शामिल हैं। मधु टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाते हैं। बता दें कि फैंटम फिल्म्स का कामकाज अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु वर्मा देखा करते थे। हालांकि यह कंपनी 2018 में बंद कर दी गई है।
Maharashtra: Income Tax raids underway at the properties of film director Anurag Kashyap and actor Taapsee Pannu in Mumbai. Visuals from the residence of Anurag Kashyap. pic.twitter.com/YiS71AyeRO
— ANI (@ANI) March 3, 2021
ये भी पढ़ेंः जानिये… सांसद पुत्र पर फायरिंग मामले में क्या है नया खुलासा?
इन मशहूर हस्तियों के ठिकानों पर छापेमारी
मधु वर्मा को फिल्म गजनी से प्रसिद्धि मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता आमिर खान के साथ निर्देशन किया था। इसके आलावा वह कई अन्य हिंदी, तेलुगु और बांग्ला फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी के बाद ट्विटर पर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ट्रेंड हो रहे हैं। अनुराग को गैंग ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए जाना जाता है। राजनीति, सामाजिक मुद्दों पर वे अक्सर अपनी बात रखते रहते हैं।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ के ठिकाने पर भी छापा
रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिभाशीष सरकार और एक्सीड कंपनी के सीईओ अफसर जैदी के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। इसके आलावा क्वान सिलेब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ विजय सुब्रमण्यम के यहां भी छापेमारी की गई है। इन कंपनियों को मुंबई की फेमस सिलेब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसियों में गिना जाता है।
2018 में बंद कर दिया गया था फैंटम फिल्म्स
अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, प्रोड्यूसर मधु वर्मा मंतेना और विकास बहल ने मिलकर फैंटम फिल्म्स की स्थापना की थी। इसके बाद मार्च 2015 में इस कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने खरीद ली थी। बता दें कि कई हिट फिल्में फैंटम मुवीज के बैनर तले बनी थीं। लेकिन 2018 में यह कंपनी उस समय बंद कर दी गई थी, जब विकास बहल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।