New Delhi: किसानों के अधिकारों पर पहली वैश्विक संगोष्ठी आज, राष्ट्रपति करेंगी शुभारंभ

भारत (India) पौधों की किस्मों और किसानों के अधिकारों के संरक्षण अधिनियम 2001 (Conservation Act 2001) के जरिये पादप विविधता पंजीकरण के संदर्भ में किसानों के अधिकारों ((rights) को इसमें शामिल करने वाला विश्व का पहला देश है।

251
फाइल चित्र

किसानों (farmers) के अधिकारों को लेकर पहली वैश्विक संगोष्ठी (First global seminar) का आयोजन आज नई दिल्ली (New Delhi) में होगा। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Draupadi Murmu) इसका शुभारंभ करेंगी। संगोष्ठी में खाद्य और कृषि पादप आनुवंशिक संसाधनों पर अंतर्राष्ट्रीय संधि के अनुच्छेद नौ में प्रतिष्ठापित किसानों के अधिकारों से संबंधित मुख्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

संगोष्ठी के बाबत जानकारी देते कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare)ने कहा कि विश्व के 59 देशों के विख्यात वैज्ञानिक, किसान और विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। । इस कार्यक्रम में कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) भी शामिल होंगे।

बता दें कि भारत (India) पौधों की किस्मों और किसानों के अधिकारों के संरक्षण अधिनियम 2001 (Conservation Act 2001) के जरिये पादप विविधता पंजीकरण के संदर्भ में किसानों के अधिकारों ((rights) को इसमें शामिल करने वाला विश्व का पहला देश है।

यह भी पढ़े- Gujarat: 108 व्‍यक्तियों को आज दी जाएगी भारतीय नागरिकता

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.