जी 20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो चुका है सभी सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख स्वदेश वापसी कर चुके हैं, लेकिन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पिछले तीन दिनों से प्रतीक्षा में हैं। ट्रूडो के साथ उनका प्रतिनिधि मंडल भी रुका हुआ है। इस विमान के तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए प्रयास चल रहे हैं।
जस्टिन ट्रूडो,जी-20 शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद कनाडा लौटनेवाले थे, लेकिन उड़ान के पहले उनके विमान में तकनीकी दिक्कत खड़ी हो गई। इसे देखते हुए कनाडा सशस्त्र बल ने ट्रूडो के विमान एयरबस सीएफसी 001 को उड़ान भरने से रोक दिया। इसके बदले में कनाडा से दूसरा विमान भेजा जा रहा है। जिसके बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की स्वदेश वापसी हो पाएगी। कनाडा के सूत्रों के अनुसार ट्रूडो
मंगलवार दोपहर तक उड़ान भर सकते हैं।
विमान में पहले भी रही है दिक्कत
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रू़ो के विमान में पहले भी विदेश दौरे के समय तकनीकी बिगाड़ आ चुकी है। 2019 में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विमान हैंगर में दीवार से टकरा गया था। इसके कारण विमान के अगले हिस्से को क्षति पहुंची थी। इसी प्रकार 2019 में नाटो शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने गए ट्रूडो के विमान तकनीकी बिगाड़ का पता चला और विमान को रोका गया था। इससे पूर्व 2016 में जस्टिन ट्रूडो बेल्जियम की यात्रा पर थे, उस समय उनके विमान को तकनीकी बिगाड़ के कारण ओटावा लौटना पड़ा था।
ये भी पढ़ें – सनातन धर्म का विरोध करने के लिए हुआ I.N.D.I.A. गठबंधन – रविशंकर प्रसाद
Join Our WhatsApp Community