Manipur: सशस्त्र बदमाशों ने किया हमला, ग्राम सुरक्षा बल के तीन सदस्यों की मौत

12 सितंबर की सुबह इंफाल पश्चिम और कांगपोपकी जिलों की सीमा पर कांगुई इलाके में इरेंग और करम वैफेई के बीच स्थित गांव में कुछ बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया।

469

मणिपुर में हथियारबंद लोगों के हमले में ग्राम सुरक्षा बल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सेना और असम राइफल्स के जवानों ने अपराधियों की घेराबंदी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

घात लगाकर बदमाशों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार मणिपुर में 12 सितंबर की सुबह करीब 8:20 बजे इंफाल पश्चिम और कांगपोपकी जिलों की सीमा पर कांगुई इलाके में इरेंग और करम वैफेई के बीच स्थित गांव में कुछ बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया। सशस्त्र बदमाशों के घात लगाकर किए गए इस हमले में ग्राम सुरक्षा बल के तीन सदस्य मारे गए। मृतकों की पहचान पोनलेन के सतन्यो तुबोई, के पोनलेम के नगामिनलुन लोवम और लैंगकिचोई के नगामिनलुन किपगेन के रूप में हुई है। मृतक कुकी समुदाय से थे।

तलाशी अभियान तेज
इस घटना के बाद भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों ने गांव पर हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.