डीजल से बढ़ते वायु प्रदूषण (air pollution) में कमी लाने के लिए सरकार महंगाई को हथियार बनाने का प्लान कर रही है। 63वें एनुअल सियाम कन्वेंशन में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने डीजल से चलने वाले वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी (GST) लगाने की बात कही।
वित्त मंत्री को लिखूंगा पत्र
केंद्रीय मंत्री ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लोगों की सेहत के लिए खतरनाक बताने हुए कहा कि आज शाम को वित्त मंत्री के साथ मेरी मीटिंग होने वाली है और मीटिंग में मैं उनसे आग्रह करने वाला हूं कि, डीजल से चलने वाले सभी तरह के इंजन चाहे वो गाड़ियां हों या जेनरेटर सभी पर 10% का टैक्स लगा दीजिये और इसके लिए मैंने एक लेटर भी टाइप किया हुआ है।
बंद हो डीजल वाहनों की बिक्री
नितिन गडकरी ने कहा कि अब डीजल वाहनों (Diesel vehicles) को गुडबाय कहने का समय आ गया है। इसलिए वाहन कंपनियों को भी डीजल वाहनों की बिक्री बंद कर देनी चाहिए। ईंधन के रूप में डीजल के खतरनाक प्रभाव को देखते हुए हम डीजल वाहनों की बिक्री काफी मुश्किल बनाने के लिए इस पर अतिरिक्त जीएसटी लगाएंगे।
यह भी पढ़ें – किसानों के अधिकारों की रक्षा, विश्व के भविष्य की रक्षा करना है- राष्ट्रपति मुर्मु
Join Our WhatsApp Community