Claim for the post of Prime Minister: सुशील मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, नीतीश को दी ये सलाह

भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी विपक्षी गठबंधन में द्रमुक के बाद चौथे नंबर पर है और पीएम पद के लिए उनसे पहले तीन बड़े दावेदार हैं।

479

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 12 सितंबर को बयान जारी कर कहा कि जी-20 के सफल नेतृत्व और 30 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करते हुए तेज विकास के साथ भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का न कोई विकल्प है, न विपक्ष में कोई उनसे मुकाबला करने लायक है।

नीतीश पर बोला हमला
मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार एक तरफ कहते हैं कि पीएम बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं और दूसरी तरफ अपनी दावेदारी के पक्ष में समर्थकों से नारे लगवाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार दागदार नहीं हैं तो उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पीएम-पद के लिए उनका बायोडाटा क्यों जारी कर रहे हैं? कई बार सांसद-मंत्री-मुख्यमंत्री रहने वाले ईमानदार-सक्षम लोग तो बहुत हैं लेकिन भारत को प्रभावी नेतृत्व और कड़े फैसले लेकर उसे लागू करने वाली स्थायी सरकार देना सबके बूते की बात नहीं। देश फिर से चंद्रशेखर, देवगौड़ा, गुजराल जैसे प्रधानमंत्री नहीं चाहता।

नीतीश कुमार को सलाह
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी विपक्षी गठबंधन में द्रमुक के बाद चौथे नंबर पर है और पीएम पद के लिए उनसे पहले तीन बड़े दावेदार हैं। लोकसभा और विधानसभाओं में परफार्मेंस के आधार पर कांग्रेस (राहुल गांधी), टीएमसी (ममता बनर्जी) और अरविंद केजरीवाल के दावे जदयू से ज्यादा मजबूत हैं। नीतीश कुमार को सपने देखने की बजाय बिहार की सेवा करते रहने के अपने वादे पर टिके रहना चाहिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.