मलेरिया और डेंगू से सनातन धर्म (Sanatan Dharma) की तुलना करने वाले तमिलनाडु सरकार के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। मुंबई से सटे ठाणे जिले की मीरा रोड पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है। इसके पहले दिल्ली, यूपी, बिहार, कर्नाटक समेत कई राज्यों में धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए डीएमके नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए गये थे ।
मलेरिया और डेंगू से की थी तुलाना
बता दें कि तमिलनाडु की डीएमके सरकार (DMK Govt) में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू (malaria and dengue) से करते हुए इसलिए इसे खत्म किये जाने का विवादित बयान दिया है। स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात तक कह डाली। उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
सनातन धर्म को खत्म करने की कही थी बात
अपने संबोधन के दौरान स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर द्वेषपूर्ण भाषण (hate speech) दिया था। उन्होंने सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए उन्हें आवाज उठाने का मौका देने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजकों के प्रति आभार भी प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म का विरोध करने के बजाय इस मिटाने की बात कही । स्टालिन के कहा कि डेंगू, मलेरिया, कोरोना का विरोध नहीं किया जा सकता, इनको खत्म करना होता है। इसी तरह सनातन धर्म भी है, इसका विरोध करने के बजाय इसे समाप्त करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – जानिए अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के नए भाव
Join Our WhatsApp Community