13 सितंबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के कई शहरों में स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax department) ने छापेमारी की । यह छापेमारी गाजियाबाद, सहारनपुर, लखनऊ , सीतापुर, रामपुर और मेरठ शहरों में की गई।
नजदीकियों के यहां भी छापेमारी
जानकारी के अनुसार आजम के हमसफर रिसॉर्ट के अलावा रामपुर में सपा विधायक नसीर खां के घर पर आयकर की छापेमारी की गई। पुराने लखनऊ में आजम से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी, तो सीतापुर में आजम के करीबी रीजेंसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के यहां आयकर विभाग की टीम ने छानबीन की।
क्या है मामला ?
आजम खां के जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust) में हुई हेराफेरी का पर्दाफाश करने के लिए आयकर विभाग ने आजम खान से संबंधित इतने ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान आजम खान और उनके परिवार की संम्पत्ति से संबंधित दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां भी पायी गईं थीं।
यह भी पढ़ें –मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा में जारी किया रेड अलर्ट
Join Our WhatsApp Community