देश के कोने-कोने से किशोर-किशोरियां इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए तैयारी करने राजस्थान के कोटा (Kota) शहर में आते रहे हैं। लेकिन विगत कुछ महीनों से कोटा में प्रतिभाओं के सपनों के खिलने से पहले ही छात्र-छात्राओं द्वारा खुदकुशी (suicide) करने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। 12 सितंबर को विज्ञान नगर स्थित एक छात्रावास में एक एनईईटी (NEET) की तैयारी कर रही छात्रा (student) ने कथित रूप से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
झारखंड से इसी साल आयी थी ऋचा
जानकारी के अनुसार झारखंड की मूल निवासी 16 वर्षीय ऋचा सिन्हा (Richa Sinha) ने 12 सितंबर की देर रात अपने छात्रावास (Hostel) में पंखे से लटकी हुई मिली। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऋचा ने झारखंड से इसी साल यहां आकर एक कोचिंग संस्थान ज्वाइन किया था। वह अभी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी।
कोटा में खुदकुशी की 23वीं घटना
देश के अन्य राज्यों से तैयारी के लिए कोटा आए छात्र-छात्राओं द्वारा खुदकुशी करने की यह 23वीं घटना बतायी जा रही है। इस साल अगस्त औऱ जून माह में सबसे अधिक खुदकुशी की सात घटनाएं हुईं, जबकि मई माह में भी यहां से पांच आत्महत्या की घटनाएं सामने आई थीं।
यह भी पढ़ें – ODI Cricket: टॉप 2 में पहुंचे कुलदीप यादव, बनाया ये रिकॉर्ड
Join Our WhatsApp Community