ISIS को एनआईए ने दिया झटका, षड्यंत्रकारी अराफात पर बड़ी अपडेट

आतंकी गतिविधियों में लिप्त एक आतंकी को कारागृह में पहुंचाने में सफलता मिली है। वह विदेश में बैठकर भारत के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहा था।

323
कोयंबटूर बम धमाका एनआईए

आईएसआईएस के विरुद्ध चल रहे अभियान में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। एजेंसी ने दिल्ली हवाई अड्डे से आतंकी षड्यंत्रकारी को गिरफ्तार किया है। वह 2020 से भागा हुआ था।

एनआईए (NIA) को पिछले तीन वर्षों से आईएसआईएस (ISIS) के लिए आतंकी घटनाओं के योजनाकार को गिरफ्तार किया गया है। वह नौरोबी (Nairobi) से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi International Airport) पर पहुंचा था। इसकी भनक भारतीय सुरक्षा एजेंसी (Indian Security Agencies) को पहले ही लग गई थी। एनआईए से प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी गतिविधियों में संलिप्त अराफात अली भारत से भागने के बाद से ही आईएसआईएस के लिए भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों की योजना बना रहा था।

युवाओं में भरता था आतंकी जहर
अधिकारियों के अनुसार अराफात अली (Arafat Ali) कर्नाटक (Karnatka) के शिवमोगा (Shivmogga) जिले का रहनेवाला है। भारत से भागने के बाद वह विदेश से भारत में युवाओं की पहचान करना, उन्हें कट्टरवादी बनाना और आतंकी संगठन से जोड़ने का काम कर रहा था। शिवमोगा आतंकी षड्यंत्र के अंतर्गत ही मोहम्मद शारीक नामक आतंकी मेंगलुरू के मंजूनाथ मंदिर में कुकर बम रखने जा रहा था। लेकिन रिक्शा में ले जाते समय ही कुकर बम फट गया। जांच में पाया गया कि, अराफात अली मंदिर में बम रखने जा रहे मोहम्मद शारीक से लगातार संपर्क में था। इसके अलावा मेंगलुरू में दीवारों पर आक्षेपार्ह्य लेखन के प्रकरण में भी अराफात अली संबद्ध था। इस प्रकरण में मोहम्मद शारीक और मुनीर अहमद ने दीवारों पर लिखा था कि, हमें बाध्य न करें कि, हम लश्कर ए तोएबा या तालीबान को संघी और मनवेदीस से निपटने के लिए आमंत्रित करें।

ये भी पढ़ें – Ponzi Scam: करोड़ों रुपये के घोटाले में फंसे अभिनेता गोविंदा, EOW जल्द करेगी पूछताछ

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.