एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 (एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच) का आखिरी मैच शुरू हो गया है। भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) की टीमें आमने-सामने आ गई हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी (Batting) करने का फैसला किया है। मालूम हो कि इस मैच का फैसला भारत के हित में होगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत को फाइनलिस्ट चुना गया है। इस मैच का दूसरा दावेदार श्रीलंका (Sri Lanka) है। वैसे देखा जाए तो ये मैच एकतरफा है लेकिन खेला जरूर जाएगा।
बता दें, 2010 में तीसरे वनडे के दौरान भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हरा दिया। मैच के दौरान भारत ने 409 रन बनाए और 8 विकेट खोए। इशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 210 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- NCP का असली मुखिया कौन? चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को 6 अक्टूबर को सुनवाई के लिए बुलाया
भले ही बांग्लादेश के लिए आज परिणाम तय है, लेकिन अगर वे आज मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इससे निश्चित रूप से टीम का मनोबल बढ़ेगा और वे भविष्य में बेहतर खेल की उम्मीद कर सकते हैं।
भारत-बांग्लादेश टीम इस प्रकार
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदय, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शाक मेहदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब।
गौरतलब है कि, एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
शमी को मिला पहला विकेट
भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को पहला झटका दिया और लिटन दास को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
शार्दुल ने बांग्लादेश को दिया दूसरा झटका
मोहम्मद शमी ने जहां लिटन दास को खाता नहीं खोलने दिया। उसके बाद शार्दुल ठाकुर ने दूसरे ओपनर तन्जिद को 13 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश ने 15 के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए।
देखें यह वीडियो- Hindi Diwas हिंदी भाषा का महत्व, शक्ति का विश्लेषण
Join Our WhatsApp Community