भारत-नेपाल सीमा प्रबंधन से संबंधित मामलों पर समीक्षात्मक बैठक, इन मुद्दों पर हुईन चर्चा

527

किशनगंज जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में 15 सितंबर को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा प्रबंधन से संबंधित मामलों पर बैठक आहूत की गई। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

 जोरों पर अवैध गतिविधियां
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक ग्रामीणों के बसाव के कारण सीमा पर तस्करी, अवैध गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से रोकथाम लगाने का निर्देश दिया गया तथा साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में डिफेंसिव विलेज को डेवलप करने की योजना और वाइब्रेंट विलेज बनाने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया। एसएसबी 19वी वाहिनी के कार्यक्षेत्र में मुख्य तौर पर पशुओं की तस्करी होने का मामला पर प्रभावी ढंग से रोकथाम लगाने हेतु स्थानिय पुलिस को एसएसबी के साथ व्यापक रूप से समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया क्योंकि इन तस्करियों में मुख्य तौर पर सीमावर्ती गावों के लोग संलिप्त हैं। संभावित पशु तस्करी को रोकने के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों एवं एस.एस.बी. के बीच संघर्ष होने की संभावना नहीं बने, इसलिए स्थानीय ग्रामीणों और एसएसबी के साथ समन्वय का निर्देश दिया गया।

सीमा सुरक्षा बड़ी चुनौती
बैठक में एसएसबी 19वीं वाहिनी के द्वारा बताया गया कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा खुली होने के कारण सीमा के निगरानी एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी तौर पर रोकथाम लगाना एक चुनौती है, एसएसबी 19वीं वाहिनी द्वारा लगातार नाका, पेट्रोलिंग, ओ.पी. ड्यूटी के माध्यम से सीमा पर होने वाले अवैध गतिविधयों पर पैनी नजर रखी जा रही है। वाहिनी को आसूचना तंत्र को भी सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस गश्ती, पेट्रोलिंग की व्यवस्था
गश्ती, पेट्रोलिंग की व्यवस्था के अंतर्गत किशनगंज जिला का नेपाल से 11 थानों की सीमा लगती है। सीमावर्ती थाना 24 घंटे क्रियाशील रहती है।स्थानीय थाना द्वारा नियमित रूप से गस्ती के साथ-साथ आम सूचना भी दिया जाता है इसके अतिरिक्त एसएसबी के साथ गश्ती की जाती है। बैठक में गलगलिया में मद्य निषेध से संबंधित निर्माणाधीन चेक पोस्ट पर वाहनों का गहन जांच एवं अवैध मद्य निषेध वस्तु के परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की सूचना दी गई। माह जुलाई एवं अगस्त में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु 12 लीटर शराब जप्त एवं 151 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

ठीक ढंग से दूर संचार नेटवर्क उपलब्ध कराने का निर्देश
सीमावर्ती इलाके में दूरसंचार नेटवर्क बीएसएनएल और जिओ को ठीक ढंग से दूर संचार नेटवर्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि जल्द से जल्द सूचना का आदान प्रदान हो सके। डीएम द्वारा सभी सीमावर्ती इलाके में एक दूसरे को सूचना आदान-प्रदान करने का निर्देश दिया गया। विदेशी नागरिकों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं फरार तथा पेशेवर अपराधियों सहित सफेदपोश असामाजिक तत्वों पर नजर एवं रोकथाम हेतु सीमावर्ती थाना के साथ निरंतर बैठक करते हुए और सूचना संकलन के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया।

महाराष्ट्र के राजभवन में शिखर सावरकर पुरस्कार 2023 प्रदान, पर्वतारोहण के क्षेत्र की विभूतियों का सम्मान

सूचना का आदान प्रदान जरुरी
बताया गया कि आतंकवादी एवं उग्रवादी गतिविधि खासकर बढ़ती हाईब्रीड आतंकवाद की घटनाओं पर नजर एवं रोकथाम हेतु सीमावर्ती थाना के साथ-साथ एसएसबी के साथ भी आसूचना का आदान-प्रदान कर इस तरह के किसी भी गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। बंगाल के सीमावर्ती इलाके में जहां चिकन नेक है वहां पर ज्यादा गस्ती करने तथा बांग्लादेशी घुसपैठियों, जाली नोट, मानव एवं पशु तस्कारियों एवं व्यापार पर सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया। बांग्लादेश और नेपाल से किशनगंज के रास्ते मानव तस्करी का मामला प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी के द्वारा सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.