भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जशपुर में 15 को पार्टी के दूसरे चरण की ‘परिवर्तन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान नड्डा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों का गठबंधन आईएनडीआईए सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है। राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिक रहा है। सनातन धर्म को लेकर कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों के संदर्भ में नड्डा ने आईएनडीआईए पर निशाना साधा और कहा कि सनातन धर्म का अनादर करना कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आलोचना की
नड्डा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने और लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने 09 सितंबर को दिल्ली में जी-20 के प्रतिनिधियों के लिए राष्ट्रपति के रात्रिभोज में शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। नड्डा ने कहा कि दोनों मां-बेटे (सोनिया-राहुल) ने मुंबई की बैठक में सनातन का अनादर करने वाला एजेंडा डीएमके और अन्य पार्टियों को सौंपा। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री बघेल से उनका रुख पूछते हुए उन पर भी निशाना साधा।
उदयनिधि स्टालिन की आलोचना
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि घमंडिया गठबंधन ने एक सितंबर को मुंबई में एक बैठक की और तीन सितंबर को गठबंधन के मजबूत साथी द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को गंभीर बीमारियों से जोड़कर इसका अपमान किया। उन्होंने हर तरह से सनातन धर्म का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नड्डा ने राहुल को लेकर कहा कि आप दुनिया जहान में संविधान की चर्चा करते हैं। क्या संविधान में लिखा है कि किसी धर्म को, किसी विचार को, किसी आस्था को गाली दी जाए या संविधान ने अधिकार दिया है कि किसी धर्म का निरादर करें?
एप्पल समेत 97 प्रतिशत मोबाइल फोन भारत में निर्मित
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब ‘पिछलग्गू’ देश नहीं रहा, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया को आगे बढ़ने का संदेश दे रहा है। वर्ष 2014 में 92 प्रतिशत मोबाइल फोन चीन में निर्मित होते थे, लेकिन अब एप्पल समेत 97 प्रतिशत मोबाइल फोन भारत में निर्मित हो रहे हैं। नड्डा ने कहा कि दिलीप सिंह जूदेव महान समाज सुधारक थे। मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धर्मांतरण के खिलाफ घर वापसी अभियान उन्होंने चलाया।