मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक रेल हादसा (Rail Accident) देखने को मिला है। दिल्ली (Delhi) के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) से महाराष्ट्र (Maharashtra) के मिराज जंक्शन (Miraj Junction) जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन (Engine) पटरी (Track) से उतर गया। रतलाम-दाहोद रेलखंड (Ratlam-Dahod Railway Section) के बीच इंजन के साथ ट्रेन का पावर कोच (Coach) भी पटरी से उतर गया।
घटना के संबंध में पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- Greater Noida: आम्रपाली बिल्डिंग लिफ्ट हादसा, 4 और मजदूरों की मौत; कुल आंकड़ा 8 पहुंचा
पटरी से उतर गया इंजन
अधिकारी ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन और मिराज जंक्शन के बीच चलने वाली दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और पावर कोच पटरी से उतर गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम मंडल की मेडिकल और दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई।
अमरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास की घटना
कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और रूट पर ट्रेन परिचालन बहाल करने का काम चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह घटना भोपाल से करीब 320 किलोमीटर दूर झाबुआ जिले के अमरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास हुई।
लोग परेशान होते रहे
ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद कई घंटों तक लोग परेशान रहे। रतलाम रेल मंडल ने लोगों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक टीम भी तैनात की गई है।
देखें यह वीडियो- मुंबई के सड़कों पर गाड़ी चलाना अब होगा और भी महंगा
Join Our WhatsApp Community