रविशंकर प्रसाद ने कहा- हजारों साल पुरानी है सनातन संस्कृति, तुष्टीकरण करने वालों को दी चेतावनी

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम आपके घर, आपके वोट के रूप में आपसे आशीर्वाद लेने आए हैं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि शीघ्र ही श्रीराम मंदिर बनने जा रहा है।

282

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने सालों तक देश-प्रदेश में राज किया लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ जनता को छला है। कांग्रेस शासनकाल में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था। 2003 में भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है। 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आने के बाद गरीब कल्याण की दिशा में अतुलनीय काम हुआ है। यह सब आपके वोट की ताकत की वजह से हुआ है। आपका वोट और सपोर्ट इसी प्रकार मिलता रहा तो काशी, मथुरा में भी उज्जैन के महाकाल लोक के जैसे भव्य लोकों का निर्माण कराया जाएगा। यह बात इतने दावे से इसलिए कह पा रहे हैं क्योंकि हमारा सनातन कोई हवा हवाई नहीं है। हजारों वर्षों की उम्र हमारे सनातन की है। इसके सबूत पूरे देश और दुनिया में भरे पड़े हैं।

रविशंकर प्रसाद 16 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा के अशोक नगर के नई सराय, मनाया पहुंचने पर आयोजित जसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले यात्रा का प्रारंभ तारवाले हनुमान मंदिर से पूजन-अर्चन के साथ हुआ। यात्रा का जगह-जगह भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत हुआ।

राम मंदिर बना भी दिया और लोकार्पण की तारीख भी बता दीः प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम आपके घर, आपके वोट के रूप में आपसे आशीर्वाद लेने आए हैं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि शीघ्र ही श्रीराम मंदिर बनने जा रहा है। आप सब जनवरी में श्रीराम मंदिर के दर्शन करेंगे, इसे पूरी दुनिया देखेगी। हमने कई बरसों के इंतजार और संघर्ष के बाद मंदिर का निर्माण किया है, जो ये कहते थे कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर वोट मांगती है लेकिन करती कुछ नहीं है, तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमने तारीख भी बता दी और मंदिर भी बना दिया। कांग्रेस ने हमेशा देश में तुष्टिकरण की राजनीति की। मंदिर की राह में रोड़ अटकाया, लेकिन आपके वोट की ताकत जब हमें मिली तो हमने इस असंभव कार्य को संभव कर दिखाया।

हजारों वर्ष पुराना है सनातन धर्म
उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों की उम्र हमारे सनातन की है। इसके सबूत पूरे देश-दुनिया में भरे पड़े हैं। यही कारण है कि जब काशी और मथुरा को लेकर अदालत का फैसला आएगा तो हमें पूरा विश्वास है कि वह तथ्यों और सबूतों के आधार पर हमारे हक में ही आएगा। आज हम चांद पर वहां पहुंचे हैं जहां पूरी दुनिया में से अभी कोई भी देश नहीं पहुंच पाया। हमारे चांद पर कदम पड़ते ही पूरी दुनिया में देश की टेक्नोलॉजी का डंका बजाने लगा है।

समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ
जनसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि भाजपा की सरकारें जो योजनाएं बनाती हैं, उनका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। प्रदेश आत्मनिर्भर बन रहा है, देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और ये सब आपके वोट के बिना संभव नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को आमजन का समर्थन मिल रहा है, उसे देखकर कांग्रेस सदमे में है और उसे सदमे से बाहर निकालने के लिए वह भी अपने सहयोगी दलों के साथ आपके बीच आएंगे। उनके पास कोई मुद्दा तो है नहीं, इसलिए अब आपके सामने भाजपा के खिलाफ झूठ परोसकर आपको भड़काने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपको उनसे सतर्क रहना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.