मुंबई के ऐतिहासिक और मशहूर स्टेशनों में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को राज्य के प्रथम ग्रीन स्टेशन का अवॉर्ड मिला है। यह प्रमाण पत्र भारतीय उद्योग संघ के आईजीबीसी यानी इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की ओर से दिया गया है।
ग्रीन स्टेशन के साथ ही सीएसएमटी स्टेशन गोल्ड आवॉर्ड से सम्मानित होनेवाला पहला रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन को यह अवॉर्ड हरित क्षेत्र बनाने, सौर पैनलों की स्थापना, एलईडी बल्ब, विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कंप्यूटर फ्रेंडली बनाने जैसी कई खासियतों के लिए दिया गया है।
कर्मचारियों की मेहनत का फल
सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को प्रदेश के पहले ग्रीन स्टेशन का खिताब प्राप्त होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह मध्य रेलवे के तमाम कर्मचारियों की मेहनत का फल है। इसका पूरा श्रेय उन्हीं लोगों को जाता है।
ये भी पढ़ेंः सावरकर के अपमान पर सीएम की चुप्पी, सत्ता की ऐसी भी क्या लाचारी?
इसलिए मिला ये अवॉर्ड
बता दें कि यहां पार्किंग स्थल पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं। स्टेशन स्थल का 15 फीसदी से अधिक क्षेत्र पर पौधे लगाए गए हैं और छोटे पार्क बनाए गए हैं। यहां जैविक खाद से लैंडस्केप क्षेत्र, लॉन आदि का रखरखाव किया जाता है। सीएसएमटी स्टेशन साइट पर 245 केवीपी सोलर पैनल लगाए गए हैं। स्टेशन पर सौ फीसदी एलईडी लगाए गए हैं। कार्यालयों के साथ ही प्रतीक्षालयों में 17 सेंसर स्थापित बीएलडी तथाा एचवीएलएस पंखों को विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है। व्यापक मैक्नाइज्ड क्लीनिंग सिस्टम, प्लेटफॉर्म, कॉनकोर्स, सर्कुलेंटिग एरिया, पार्किंग स्थल, ट्रैक, रुफटॉप, शटर के साथ ही वेटिंग हॉल के रखरखाव पर पूरा ध्यान दिया जाता है।