गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

289

गुजरात (Gujarat) में लगातार हो रही बारिश (Rain) से बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं और मौसम विभाग (Meteorological Department) ने सोमवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई है। बारिश के कारण नर्मदा जिले (Narmada District) के कई गांवों में बाढ़ की खबरों को देखते हुए गुजरात प्रशासन (Gujarat Administration) ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने की अधिसूचना जारी की है। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने रविवार को गुजरात के लिए ‘रेड’ अलर्ट (Red Alert) जारी किया था, जिसमें 17 से 18 सितंबर तक “भारी से अत्यधिक भारी बारिश” की भविष्यवाणी की गई है।

आईएमडी ने इसके लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी किया है। 19 सितंबर को राज्य। आईएमडी ने लिखा… #गुजरात क्षेत्र भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट के तहत है, 19 सितंबर को अत्यधिक भारी बारिश (204.4 मिमी से ऊपर) की संभावना है।”

यह भी पढ़ें- संसद के विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, इन एजेंडों पर हो रही चर्चा

बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं
पंचमहल में भारी बारिश के कारण गोधरा रेलवे स्टेशन पर पानी भर जाने से रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे ट्रैक पर भी बाढ़ का पानी था जिसे हटा दिया गया। उधर, ब्याड और मालपुर में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बयाड तहसील के गबात से साथबा जाने वाले चौराहे पर पानी का बहाव हो गया है। क्रॉसवे पर पानी जमा होने के कारण गबात से सथबा तक 50 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। कोजवे के ऊपर से तीन फीट से अधिक पानी बह रहा है। साथंबा पुलिस लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सतर्क कर रही है। कॉजवे पर यात्रा करने वाले मोटर चालकों या पैदल यात्रियों की पहुंच बंद कर दी गई है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.