Amit Shah ने महिला आरक्षण विधेयक पर पीएम की दिल खोलकर की प्रशंसा, विपक्ष को लिया आड़े हाथ

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने दिखा दिया कि महिलाओं सशक्तिकरण एनडीए सरकार के लिए स्लोगन नहीं है बल्कि इस सरकार का यह संकल्प है।

546

 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 19 सितंबर को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिल खोलकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने महिलाओं को अधिकार दिलाने के साथ-साथ उनका सम्मान बढ़ाने का भी काम किया, इसलिए इस विधेयक का नाम भी नारी शक्ति वंदन विधेयक रखा गया है। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने शास्त्रों में वर्णित ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’ को चरितार्थ करते हुए भारतीय संस्कृति एवं देश के लोकतंत्र का मान बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय है कि आज नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश किया गया।

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने दिखा दिया कि महिलाओं सशक्तिकरण एनडीए सरकार के लिए स्लोगन नहीं है बल्कि इस सरकार का यह संकल्प है। मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर करोड़ों देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री को अंतर्मन से बधाई देता हूं और सभी बहनों और माताओं की तरफ से उनका आभार भी व्यक्त करता हूं। इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद महिलाओं को न सिर्फ आरक्षण का अधिकार मिलेगा, बल्कि भारत को एक आत्मनिर्भर एवं विकसित देश बनाने में वह आधार स्तंभ साबित होंगी।

Nuh riot case: कांग्रेस विधायक मामन खान को भेजा गया जेल, एक और अन्य मामले में बढ़ीं मुश्किलें

एक्स पर व्यक्त की अपनी भावना
अमित शाह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा कि भारत भर में लोग संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम को प्रस्तुत किये जाने वाले क्षणों का आनंद उठा रहे हैं। यह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अफसोस की बात है कि विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा है और इससे भी अधिक शर्मनाक बात यह है कि प्रतीकात्मकता को छोड़कर, कांग्रेस कभी भी महिला आरक्षण को लेकर गंभीर नहीं रही। या तो उन्होंने कानूनों को समाप्त होने दिया या उनके मित्र दलों ने विधेयक को पेश होने से रोक दिया। उनका दोहरा चरित्र कभी छिपेगा नहीं, चाहे वे श्रेय लेने के लिए कितने ही स्टंट क्यों न कर लें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.