कच्चे तेल में बदलाव बना हुआ है।ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी दिखी है और एक चौथाई प्रतिशत गिरकर 94.10 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ है। तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को पेट्रोल-डीजल के भाव जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं। बड़े महानगरों में भी दाम यथावत बने हुए हैं।
पेट्रोल-डीजल के भाव
दिल्ली:पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता:पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई:पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई:पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें – दिन विशेष 20 सितंबरः हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा –
कच्चे तेल की भाव
ब्रेंट क्रूड का रेट 94.10 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड का रेट 91.21 डॉलर प्रति बैरल है। तेल उत्पादक देशों की ओर से उत्पादन में कमी के ऐलान के बाद कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली है।