Uttarakhand: अपराधियों के खिलाफ अभियान! जानिये, ढाई साल में कितने इनामी अपराधियों पर कसा शिकंजा

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत 1620 आरोपितों का चालान किया गया है।

285

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश पुलिस ने ढाई साल में 4917 नशा तस्करों को पकड़ने के अलावा 814 इनामी अपराधियों को भी पकडकर जेल भेजा गया है।

20 सितंबर को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि राज्य में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने एवं अपराध नियंत्रण के लिए 1 जनवरी 2021 से 31 अगस्त 2023 तक एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कुल 4917 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही कुल 814 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत 1620 आरोपितों का कटा चालान
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत 1620 आरोपितों का चालान किया गया है। अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। सभी जनपद प्रभारियों को विशेष निर्देशित किया गया है कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.