Faridabad: जानिये, गौकशी के मुकदमे में 18 साल बाद गिरफ्तार आरोपी है कौन

वर्ष 2005 में सदर बल्लबगढ़ थाने में गौकशी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ने अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर गोकशी करने का प्रयास किया था।

268

हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने 18 साल से गौकशी के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने 20 सितंबर को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वहीद है, जो पलवल के रुपडाका गांव का रहने वाला है।

2005 में किया गया था गिरफ्तार
वर्ष 2005 में सदर बल्लबगढ़ थाने में गौकशी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ने अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर गोकशी करने का प्रयास किया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली। आरोपी शहर में घूम रही गायों को गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे कि पुलिस ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया परंतु आरोपी पुलिस पर हमला करके मौक से फरार हो गए।

Women Reservation Bill: ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने किया विरोध में मतदान

गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की गई परंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल-बदल कर रहने लगे। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, परंतु तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे थे। जिन्हें वर्ष 2006 में अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी वहीद को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर 19 सितंबर को समयपुर चुंगी बल्लभगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए हुलिया बदल बदलकर रहा था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.