Canada: खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर सुक्खा की हत्या, देर रात मारी गोली

गैंगस्टर सुक्खा खालिस्तानी समर्थक (Khalistani supporters) संगठन में शामिल था और चरमपंथियों की मदद कर रहा था। सुक्खा 2017 में फर्जी पासपोर्ट के जरिये भारत से भाग कर कनाडा गया था। 

312

खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत (India) और कनाडा के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण हो रहे हैं, इस बीच खबर है कि 20 सितंबर को देर रात एक और खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा (Sukhdul Singh alias Sukha) को कनाडा के विनिपेग में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसे गैंगवार (Gangwar) का परिणाम बताया जा रहा है।

फर्जी दस्तावेज से पहुंचा था कनाडा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंगस्टर सुक्खा खालिस्तानी समर्थक (Khalistani supporters) संगठन में शामिल था और चरमपंथियों की मदद कर रहा था। सुक्खा 2017 में फर्जी पासपोर्ट के जरिये भारत से भाग कर कनाडा गया था।  सुक्खा को गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई के प्रतिद्वंद्वी कनाडा में रह रहे गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला का करीबी माना जाता था।

एनआईए ने 43 गैंगस्टर व खालिस्तानी आतंकियों की सूची कनाडा सरकार को सौंप कर उनकी बेनामी संपत्तियों व विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इस सूची में सुक्खा का नाम भी शामिल था।

यह भी पढ़ें – Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.