Punjab: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नजदीकियों के ठिकानों पर छापेमारी

गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठ कर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नेटवर्क को फैलाने, हथियारों की तस्करी, रंगदारी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। गोल्डी बराड़ की तरफ से पंजाब में की गई आपराधिक घटनाओं के बाद एनआईए की तरफ से उस पर यूएपीए लगाया।

265

कनाडा (Canada) में बैठकर भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) के साथियों पर शिकंजा कसते हुए 21 सितंबर को प्रदेश भर में छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान सुबह सात बजे से चल रहा है। पंजाब पुलिस (punjab police) की टीमों ने आज सुबह एक साथ मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन तथा अमृतसर आदि जिलों में छापेमारी अभियान चलाया।

फैलाता है लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क
गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठ कर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नेटवर्क को फैलाने, हथियारों की तस्करी, रंगदारी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। गोल्डी बराड़ की तरफ से पंजाब में की गई आपराधिक घटनाओं के बाद एनआईए की तरफ से उस पर यूएपीए लगाया। पंजाब पुलिस ने यह ऑपरेशन सुबह सात बजे पूरी गोपनीयता के साथ शुरू किया। इसमें गोल्डी बराड़ या लॉरेंस गैंग से जुड़े सभी संदिग्धों को पंजाब पुलिस राउंडअप कर रही है। यह ऑपरेशन आज पूरा दिन चलेगा।

एनआईए ने भी तेज की जांच
पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा भारत में गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ अपनी जांच तेज करने के एक दिन बाद आई है। एजेंसी ने पाकिस्तान से एक्टिव हरविंदर सिंह संधू उर्फ ‘रिंदा’ और लखबीर सिंह संधू उर्फ ‘लंडा’ सहित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के पांच सदस्यों के बारे में जानकारी देने के लिए नकद इनाम की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री 24 सितंबर को करेंगे नौ Vande Bharat trains का उद्घाटन, रूट हुआ फाइनल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.