कनाडा में खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) आतंकवादी की हत्या के बाद कनाडा के गैरजिम्मेदराना रवैये के बाद भारत (India) सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है। इसके तहत भारत ने कनाडाई नागरिकों (Canadian citizens) के लिए वीजा (visa) देने की प्रक्रिया को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी है। इस बाबत कनाडा में वीजा आवेदन केंद्र चलाने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने इस संबंध में अपनी कनाडाई वेबसाइट पर एक मैसेज पोस्ट किया है।
विदेश मंत्रालय ने दी सावधानी की सलाह
कनाडा में अध्ययन कर रहे भारतीय छात्रों (indian students) को भारतीय विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही मंत्रालय ने कनाडा की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों से भी कनाडा ((Canada) ) में भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए सजग रहने का आग्रह किया है। क्योंकि वहां भारतीय नागरिकों को निशाना बनाये जाने की खबरें आई हैं।
madad.gov.in पर करना होगा पंजीकरण
भारतीयों के लिए जारी अपनी सलाह में भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) ने कहा है कि हिंसा की संभावनाओं वाले क्षेत्रों और हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में नहीं जाने की बात कही है। खासकर भारतीय छात्रों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है। भारतीय उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन स्थिति में भारतीय नागरिकों की तभी सहायता कर सकेगा, जब वे ओटावा में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission), टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय महावाणिज्य दूतावासों के साथ उनकी वेबसाइटों या पोर्टल madad.gov.in पर पंजीकरण किए रहेंगे।
हिंदू-सिखों को बांटने की साजिश
सोशल साइट एक्स पर साझा किए गए वीडियो संदेश में कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्या ने अपील करते हुए कहा कि हिंदू कनाडाई शांति से रहें लेकिन सावधानी बरतें। किसी भी तरह की हिंदू फोबिया की घटना की जानकारी अपने नजदीकी कानून-व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसी को दें। उनका कहना है कि खालिस्तान समर्थक नेता कनाडा में रह रहे हिंदुओं को उकसा कर हिंदू-सिखों को आपस में बांटने की मंशा रखते हैं। वीडियो संदेश में उन्होंने दावा किया है कि कनाडा में रह रहे सिख समुदाय के ज्यादातर लोग खालिस्तान आंदोलन का समर्थन नहीं करते हैं। वे खुल कर इसका विरोध नहीं करेंगे लेकिन वे हिंदू समुदाय के साथ जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें – Punjab: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नजदीकियों के ठिकानों पर छापेमारी
Join Our WhatsApp Community