रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्योहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने शुरू की पूजा स्पेशल ट्रेनें

त्योहार की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा शुरू कर दी है।

306

त्योहार (Festivals) की छुट्टियों (Holidays) के दौरान ट्रेनों (Trains) में भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने पूजा स्पेशल ट्रेनें (Puja Special Trains) (Special Trains) चलाने की घोषणा शुरू कर दी है। बुधवार को पहली पूजा स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक दरभंगा-दौराई (राजस्थान) के बीच चलाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच (Additional Coaches) भी लगाए जाएंगे।

15 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दीपावली और छठ पूजा होनी है। इस दौरान किसी भी ट्रेन में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। दिवाली और छठ पूजा के दौरान कुछ ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट मिलना बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें- अधीर रंजन के सवाल पर गरजे राजनाथ सिंह, कहा- ‘पूरी हिम्मत है, सीना चौड़ा करके तैयार हूं…’

रेलवे प्रस्ताव तैयार कर रहा है
त्योहार मनाने जा रहे जिन यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है, वे काफी परेशान हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस बीच रेलवे अपनी पहली पूजा स्पेशल ट्रेन दरभंगा-दौराई के बीच चलाने जा रही है। यह ट्रेन मुरादाबाद मंडल से होकर चलेगी।

यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलेगी। यह प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी और प्रत्येक रविवार को रात 10:30 बजे दौराई पहुंचेगी।

मंगलवार की सुबह दरभंगा पहुंचेंगे
यह प्रत्येक रविवार को रात 11:45 बजे दौराई से खुलेगी और प्रत्येक मंगलवार को सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया सीतापुर, शाहजहांपुर, मथुरा होकर चलेगी। इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच लगाए जाएंगे।

गुरुवार से इस ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। इस दौरान गाजीपुर-कटडा एक्सप्रेस, दिल्ली-रायबरेली पद्मावत एक्सप्रेस और दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि पहली पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. अन्य ट्रेनें चलाने की घोषणा भी जल्द की जाएगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.