मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। इस बार उद्धव के निशाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ थे । मीरा- भायंदर में पुलिस मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के हाथरस जैसी घटना को महाराष्ट्र में कभी नहीं होने देंगे । उन्होंने कहा कि योगी राज में एक 19 साल की दलित की बेटी के साथ क्या हुआ, यह पूरी दुनिया देख रही है, महाराष्ट्र पुलिस ऐसी घटना को रोकने में पूरी तरह से सक्षम है। सीएम उद्धव ने कहा कि हाथरस की घटना पर मुझे ज्यादा नही बोलना, पर जो हुआ वह बहुत गलत हुआ। इससे उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई तरह क सवाल खड़े हो रहे हैं।
मीरा भायंदर और वसई विरार के पुलिस आयुक्तालय का उद्घाटन
आखिरकार लंबे समय के बाद मीरा भायंदर और वसई विरार को पुलिस कमिश्नर मिल गया । पिछले कुछ साल में मीरा भायंदर और वसई विरार में तेजी से आबादी बढ़ी है, जिसके चलते ठाणे ग्रामीण पुलिस पर बहुत ज्यादा बोझ पड़ रहा था। पुलिस संख्या बल कम होने के कारण अपराधों की जांच प्रक्रिया में काफी वक्त लग रहा था। एक अक्टूबर को आखिरकार मीरा रोड के शांति गार्डन परिसर में पुलिस कमिश्नर के ऑफिस का विधिवत उद्घाटन हो गया । हालांकि इसका उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने डिजिटल माध्यम से किया।
आयुक्तालय के अंतर्गत होंगे 20 पुलिस स्टेशन
इस पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत 20 पुलिस स्टेशन होंगे। मीरा रोड, काशी -मीरा, नया नगर, नवघर रोड, भयंदर,उत्तन पुलिस,वसई,विरार, नाला सोपारा,माणिकपुर ,वालिव, अर्नाला और पालघर डिस्ट्रिक के तुलिंग पुलिस स्टेशन। मीरा-भायंदर के नए पुलिस आयुक्त सदानंद दाते ने अपना पद संभालते हुए कहा है कि मैं अपना ध्यान इस क्षेत्र की कानून -व्यवस्था और ट्रैफिक पर ज्यादा फोकस करूंगा । भौगोलिक दृष्टि से यह क्ष्रेत्र काफी बड़ा है और यहां कानून-व्यस्था सुचारु रूप से चले, यह मेरी प्राथमिकता है।