प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी सप्ताह में दो दिन के प्रवास पर गुजरात आएंगे। वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में वे शामिल होंगे। यह कार्यक्रम पहले 28 सितम्बर को होने वाला था, जो अब 27 सितंबर को होगा। इस वजह से प्रधानमंत्री का गुजरात दौरान अब 27 के बदले 26 सितंबर से शुरू हो जाएगा।
तीसरी बार बदला प्रवास का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात प्रवास का कार्यक्रम तीसरी बाद बदला गया है। प्रधानमंत्री अब 26 सितम्बर की शाम ही गुजरात आ जाएंगे। इसके बाद 27 सितम्बर को वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे बोडेली में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात आने का कार्यक्रम पहले 2 अक्टूबर को बना था। वे साबरमती गांधी आश्रम के रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करते। इसके बाद बोडेली में सभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन, वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 साल पूर्ण होने का समारोह 27 सितंबर को तय होने के बाद बोडेली की सभा 27 सितंबर को निर्धारित की गई थी।
इसके बाद 27 सितंबर को अहमदाबाद के टाउन हॉल में समिट ऑफ सक्सेस के आयोजन स्थल में भी बदलाव किया गया। अब टाउन हॉल के बदले समग्र कार्यक्रम साइंस सिटी में होगा। इन कार्यक्रमों की तैयारी के सिलसिले में खान-खनिज आयुक्त धवल पटेल और उद्योग आयुक्त कुलदीप आर्य साइंस सिटी का मुआयना भी कर चुके हैं।
Join Our WhatsApp Community