बृजभूषण शरण सिंह ने दानिश अली पर बोला हमला, जानिए सांसद ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में विवादों में चल रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मीडिया के टिकट कटने के सवाल पर भड़क गए।

344

कैसरगंज (Kaiserganj) से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि वर्ष 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Government) बनने जा रही है, इसे कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि इंटरनेट मीडिया पर चर्चा है कि आपका टिकट (Ticket) कट रहा है। इस पर सांसद ने कहा कि मेरा टिकट कौन काटेगा?

बृजभूषण सिंह ने उल्टे पत्रकार से ही सवाल पूछ लिया कि क्या आप इसे काटेंगे? वह रविवार को शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित आदिकवि महर्षि वाल्मिकी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आये थे।

यह भी पढ़ें- नीतीश राज में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा पुल! पूर्णिया जिले में बह गया हाईवे का डायवर्जन

बृजभूषण शरण सिंह ने दानिश अली पर हमला बोल दिया
इसके बाद दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली (MP Danish Ali) के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ की गई कार्रवाई सही है, लेकिन बीएसपी सांसद को अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए। वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के भाषणों के बीच रनिंग कमेंट्री करते रहते हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.