भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच रविवार (24 सितम्बर) को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 147 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है और ऑस्ट्रेलिया 82 मैच जीते हैं। भारतीय टीम 55 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में नकली दवाओं का जखीरा बरामद, चार लोग गिरफ्तार
सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरी टीम इंडिया
भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया आज सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी।
ऑस्ट्रेलिया 50 के पार
नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। शुरुआती झटकों के बाद वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया है।
बारिश ने रोका मैच
इंदौर में एक बार फिर अचानक तेज बारिश (Raining) शुरू हो गई। इस वजह से खेल रोकना पड़ा। पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया है। बारिश आने तक 9 ओवर का खेल हो चुका था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 56 रन बनाए। डेविड वार्नर 24 गेंदों पर 26 और मार्नस लाबुशेन 21 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community