अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्कैम- 2003! जानिये… कैसे किया गया ये करोड़ों का स्टांप घोटाला?

2020 में बेहद चर्चित और सफल वेबसीरीज स्कैम 1992- हर्षद मेहता स्टोरी के बाद सोनी लिव ने अब स्कैम फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए इसके दूसरे सीजन में स्कैम 2003 का ऐलान किया है।

145

पत्रकार संजय सिंह की लिखी पुस्तक ‘रिपोर्टर की डायरी’ पर वर्षों पहले बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने फिल्म बनाने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में किसी कारण से उनकी यह योजना ठंढे बस्ते में चली गई थी। अब उसी पुस्तक पर आधारित वेबसीरीज निर्माता कंपनी एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने वेबसीरीज बनाने की घोषणा की है। कंपनी ने यह ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने 4 फरवरी को सोशल मीडिया पर स्कैम 2003- द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी के बारे में जानकारी दी।

बता दें कि पत्रकार संजय सिंह ने इस स्कैम का पर्दाफाश किया था। इस मामले में उन्हें कई बार धमकियां दी गई थीं और समझौते के भी ऑफर दिए गए थे। लेकिन सिंह ने कोई समझौता नहीं किया था और अपनी जान को खतरे में डालकर कोड़ों के इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। उसके बाद कई सालों तक यह स्कैम मीडिया की सुर्खियों में रहा था।

 सीजन-2 में स्कैम 2003 का ऐलान
2020 में बेहद चर्चित और सफल वेबसीरीज स्कैम 1992- हर्षद मेहता स्टोरी के बाद सोनी लिव ने अब स्कैम फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए इसके दूसरे सीजन में स्कैम 2003 का ऐलान किया है। दूसरे सीजन को भी हंसल मेहता ही निर्देशित करेंगे।

ये भी पढ़ेंः उदास है उज्ज्वला! सब्सिडी गुल, धुंआ फुल!

तेलगी की कहानी
स्कैम 2003 अब्दुल करीम तेलगी की कहानी पर आधारित होगी। बता दें कि इस करोड़ों के स्टांप पेपर स्कैम का खुलासा संजय सिंह ने किया था। वेबसीरीज में दिखाया जाएगा कि कर्नाटक के खानपुर में जन्मा अब्दुल करीम तेलगी कैसे एक ऐसे घोटाले का मास्टर माइंड बन गया, जिसके स्टांप पेपर का खुलासा 2003 में हुआ। पुस्तक के लेखक संजय सिंह के साथ मराठी के मशहूर फिल्ममेकर किरण यज्ञोपवित को पटकथा लिखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीरीज अगले वर्ष सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी।

कई राज्यों तक फैला हुआ था स्कैम
बता दें कि तेलगी का फर्जी स्टांप पेपर का धंधा कई राज्यों तक फैला हुआ था। जैसे-जैसे इस घाटोले की परतें खुलीं, कई चौंकानेवाले खुलासे होते गए। तेलगी ने फर्जी स्टांप पेपर छापने के लिए 350 लोगों को काम पर रखा था। इस स्कैम के तार कई सरकारी अधिकारियों के साथ ही राजनीतिज्ञों से जुड़े हुए थे।

ये भी पढ़ें – पश्चिम बंगालः ‘मोदी’ और ‘दीदी’ के नाम की मिठाइयां… जय ‘श्रीराम’ के साथ ‘खेला होबे!’

अजमेर में हुई थी गिरफ्तारी
वर्ष 2001 में अजमेर में तेलगी को गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद 2003 में इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। अदालत ने 2006 में तेलगी को 30 वर्ष की कैद और 202 करोड़ रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। 2017 में 56 वर्ष की आयु में तेलगी की मौत हो गई थी।

सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई थी स्कैम 1992- हर्षद मेहता स्टोरी
हंसल मेहता निर्देशित स्कैम वेब सीरीज स्कैम 1992- हर्षद मेहता स्टोरी सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज की खूब तारीफ हुई थी। प्रतीक गांधी ने सीरीज में मुख्यभूमिका निभाई थी। यह सीरीज उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई । स्कैम 1992- पत्रकार सुचेता दलाल और देवाशीष बसु की अंग्रेजी पुस्तक- द स्कैम – हू लॉस्ट, हू लॉस्ट अवे पर आधारित थी। सीरीज में सुचेता की भूमिक श्रेया धन्वंतरि ने निभाई थी। इसकी पटकथा सुमीत पुरोहित, सौरभ डे, वैभव विशाल और करण व्यास ने लिखी थी। इसका निर्माण एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.