Rajasthan: चुनावी बिगुल फूंकने राजस्थान आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, परिवर्तन संकल्प महासभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे, सभा की सारी व्यवस्थाएं महिलाओं के जिम्मे होंगी।

412

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2023) का बिगुल बजने वाला है, किसी भी वक्त चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) चुनावी रण में कूद पड़ी हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग किसी तरह टिकट पाने के लिए जयपुर (Jaipur) से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। कई संभावित प्रत्याशियों ने तो विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है।

सोमवार (25 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजधानी जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा (Parivartan Sankalp Mahasabha) को संबोधित करेंगे। राजस्थान भाजपा जयपुर की दादिया पंचायत (सांगानेर) में होने वाली इस बैठक को खास बनाने में जुटी है। पीएम मोदी के स्वागत से लेकर उनकी विदाई तक हर मौके को खास बनाया जा रहा है। इस दौरान मोदी जयपुर में कालवाड के पास पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मस्थली धानक्या भी जाएंगे। इससे पहले पिछले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की बैठक 1 मई 2019 को जयपुर में हुई थी।

यह भी पढ़ें- गुजरात में फिर टूटा पुल, ट्रक और कई गाड़ियां नदी में गिरीं; बचाव कार्य जारी

पीएम मोदी दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज यहां भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि पीएम मोदी हेलीपैड से सभा स्थल तक ओपन कार से आएंगे। यह दूरी करीब 700 मीटर की होगी। बताया जा रहा है कि मोदी की कार को मंच से पहले पांडाल से गुजारा जाएगा। यहां उनका भव्य स्वागत होगा। सभा में मंच संचालन से लेकर पांडाल तक की सभी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेगी। पीएम मोदी सभा स्थल से पहले जनसंघ के संस्थापक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली धानक्या जाएंगे। करीब एक बजे पीएम मोदी का जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां से वे सीधे हेलिकॉप्टर से धानक्या पहुंचेंगे। यहां के बाद मोदी हेलिकॉप्टर से ही सभा के पास बने हैलीपेड पर पहुंचेंगे।

कार्यक्रम की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में होगी
जयपुर में होने वाली पीएम मोदी की सभा में मंच संचालन से लेकर पांडाल तक की सभी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेंगी। जयपुर में महिलाओं द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन’ विधेयक को लेकर पीएम मोदी का आभार जताया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया कि देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री की सभा की समस्त जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी। इससे पहले किसी भी राजनीतिक रैली में इस तरह का प्रयोग नहीं हुआ है। भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं केसरिया साड़ी पहन कर यह जिम्मा संभालेगी। मोर्चा की करीब 500 महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है।

मंच संचालन से लेकर पांडाल की सारी व्यवस्थाएं महिलाओं के हाथों में रहेगी। पांडाल में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन के बैठने की व्यवस्था के साथ बिजली-पानी की व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था भी महिलाओं के हाथों में ही होगी। पुरुष पर्दे के पीछे से सभी व्यवस्थाओं में महिलाओं की मदद करेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.