राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव (Minister of State for Home Rajendra Yadav) और उनके नजदीकियों के ठिकानों पर दिल्ली से आई ईडी की टीम (ED Team) ने छापा (Raid) मारा। मंगलवार (26 सितंबर) की सुबह ईडी की टीमें राजेंद्र यादव के ठिकाने पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कोटपूतली और बहरोड़ स्थित राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर की गई है। इस संबंध में ईडी के अधिकारियों ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। टीमें दस्तावेजों और अन्य चीजों की जांच कर रही हैं।
गौरतलब हो कि एक साल और कुछ दिनों के अंदर राजेंद्र यादव के ठिकानों पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 7 सितंबर 2022 को भी आयकर विभाग ने मंत्री यादव के 53 ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब ईडी ने इन जगहों पर छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें- UP ATS की बड़ी कार्रवाई, ISI के लिए जासूसी करने वाला एजेंट लखनऊ से गिरफ्तार
फैक्ट्री पर छापा मारा
गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के पास शिक्षा सहित कई व्यवसाय हैं। उनकी कोटपूतली में पौष्टिक आहार बनाने की फैक्ट्री है। पिछले साल कथित पैसों की धोखाधड़ी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने इस फैक्ट्री पर छापा मारा था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community