छत्तीसगढ़ के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित: संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला है।

477

साल के अंतिम महीनों में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होना है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan) जैसे राज्यों में कांग्रेस (Congress) को सत्ता से हटाने के लिए भाजपा (BJP) ने कमर कस ली है। मंगलवार (26 सितंबर) को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (National Spokesperson Sambit Patra) ने भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) के खिलाफ एक आरोप पत्र (Charge Sheet) जारी किया है। वहीं, संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) के जरिए संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) पर निशाना भी साधा।

बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने बघेल सरकार पर 600 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। वहीं, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध कर दिया। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया है।

यह भी पढ़ें- ED Raid: राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र यादव पर ED का शिकंजा, दिल्ली से आई टीम ने कई जगहों पर मारे छापे

किसानों को नहीं मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ
मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि लाखों किसान छत्तीसगढ़ से पंजीकृत हुए मगर वो स्थ्यापित (वेरिफाइड) नहीं हो सके। आज छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी जी के किसान सम्मान निधि के छह हजार प्रति वर्ष से वंचित है। अन्नदाता तक पैसे कैसे नहीं पहुंचे वो कांग्रेस ने किया है। संबित पात्रा ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा,”छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘ठगेश सरकार’ ने लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये से वंचित कर दिया।”

संबित पात्रा ने आगे कहा,”छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। कोविड के दौरान एकत्र किया गया उपकर (सेस) कहां है? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत यौन उत्पीड़न के कई मामलों में कार्रवाई नहीं की गई है।”

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.