President मुर्मू मध्य प्रदेश के प्रवास पर, इस अवार्ड सेरेमनी में होंगी शामिल

राष्ट्रपति इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज पुरस्कार प्रतियोगिता (आईएसएसी) अवार्ड सेरेमनी में शामिल होंगी और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी।

170

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) 27सितंबर को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। वे इंदौर (Indore) और जबलपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्ट्रपति इंदौर में इंडिया स्मार्ट सिटीज पुरस्कार (India Smart Cities Award) प्रतियोगिता-2022 के विजेताओं को सम्मानित करेंगी। इसके बाद जबलपुर में मप्र हाई कोर्ट की एनेक्सी बिल्डिंग (Annexe Building) की आधारशिला रखेंगी। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने दी।

इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड सेरेमनी में होंगी शामिल
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति (President) नई दिल्ली से प्रस्थान कर सुबह 10:25 बजे इंदौर विमानतल पर आएंगी। राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विमानतल पर उनकी अगवानी करेंगे। राष्ट्रपति इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज पुरस्कार प्रतियोगिता (आईएसएसी) अवार्ड सेरेमनी में शामिल होंगी और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी।

राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद
राष्ट्रपति शाम को आईआईआईटीडीएम के आडिटोरियम में आयोजित मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के एनेक्सी भवन के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगी। तत्पश्चात वायुसेना के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगी। जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अगवानी और विदाई करेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी राष्ट्रपति के साथ इंदौर से जबलपुर जाएंगे। शिलान्यास समारोह में शामिल होकर 6 बजे विमान से भोपाल प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें – World Tourism Day: पर्यटन के आगे-पीछे घूमती दुनिया

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.