दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) के लारकीपोरा (Larkipora) में बुधवार (27 सितंबर) को एक वाहन (Vehicle) में अचानक विस्फोट (Blast) हो गया। इसमें आठ लोग घायल (Injured) हो गये हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मजदूरों का एक समूह वाहन (J.K.18.4476) में सवार होकर लारकीपोरा से आगे जा रहा था। लरकीपोरा में अचानक गाड़ी के अंदर विस्फोट हो गया और उसमें सवार आठ मजदूर घायल हो गये।
यह भी पढ़ें- बिजली विभाग के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, लगाया अवैध वसूली का आरोप
घायल मजदूरों की हालत गंभीर
विस्फोट की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में गश्त कर रहे सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। घायल मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस आगे की जांच कर रही है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर लोड कैरियर वाहन से अनंतनाग अपने काम पर जा रहे थे। उनके पास एक सीमेंट मिक्सर सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन, एक पोर्टेबल जनरेटर और तेल टिन के डिब्बे भी थे। रास्ते में अचानक विस्फोट हो गया। इससे आठ लोग घायल हो गये। इसमें कोई आतंकी एंगल नजर नहीं आया है। आगे की जांच चल रही है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community