उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 14 शहरों का चेहरा बदलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय इन शहरों की बढ़ती आबादी के साथ ही वाहनों आदि में हो रही वृद्धि को देखते हुए लिया है। इसके लिए पहले से तैयार मास्टर प्लान में बदलाव करने की मंजूरी सीएम ने दी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सूबे के 14 बड़े शहरों का नया मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
इस प्लान के तहत ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले स्थलों के सौन्दर्यीकरण एवं संरक्षण के कार्य के साथ ही तालाबों, जलाशयों, झीलों आदि का भी संरक्षण किया जाएगा। साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी, रिजर्व फॉरेस्ट, पर्यावरण एवं वन तथा अन्य संरक्षित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन बड़े शहरों के विकास हेतु प्लान तैयार करने के लिए आवास विभाग में कंसल्टैंट का चयन किया जाएगा।
इन शहरों की बदलेगी सूरत
योगी सरकार ने जिन शहरों की सूरत बदलने का निर्णय लिया है, उनमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं। इनके विकास के साथ ही इन शहरों के प्राकृतिक धरोहरों को भी संजोया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः असम चुनावः जानिये… सीटों के बंटवारे के बाद अब क्या है सबसे बड़ा चुनावी मु्द्दा?
ये है उद्देएश्य
योगी सरकार का मानना है कि इससे जहां शहरों की सुंदरता बढ़ेगी, वहीं पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो पाएगा। बता दें कि योगी सरकार ने इससे पहले नोएडा में विश्व स्तर की फिल्मसिटी बनाने का भी निर्णय लिया है और इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।