Punjab : कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा पुलिस हिरासत में, ड्रग केस से जुड़ा है मामला

पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को हिरासत में लिया है।

143

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) विधायक सुखपाल खैरा (MLA Sukhpal Khaira) को ड्रग (Drug) से जुड़े मामले में चंडीगढ़ (Chandigarh) से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। सुखपाल खैरा ने खुद सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव आकर यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की टीम ने खैरा के चंडीगढ़ स्थित घर पर छापेमारी (Raid) के बाद गिरफ्तारी की। ये गिरफ्तारी 2015 के एक पुराने मामले में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को जलालाबाद पुलिस ने गुरुवार सुबह 6.30 बजे गिरफ्तार कर लिया है। जलालाबाद पुलिस खैरा के चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का पुराना मामला था, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम, जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य का हाल

पहले भी पूछताछ हो चुकी है
आपको बता दें कि सुखपाल सिंह खैरा पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। ईडी ने आरोप लगाया था कि खैरा ड्रग मामले के आरोपी और फर्जी पासपोर्ट रैकेट का सहयोगी था। पंजाब हरियाणा में याचिका दायर करते हुए खैरा ने हाई कोर्ट को बताया है कि उनके खिलाफ 2015 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक मामला लंबित है। जब यह मामला लंबित था, तब याचिकाकर्ता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया गया था। हाई कोर्ट ने जनवरी 2022 में इस मामले में याचिकाकर्ता को सशर्त जमानत दे दी थी। इसके बाद उन्होंने एनडीपीएस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की शरण ली।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.