29 सितंबर का इतिहासः जब भारतीय जांबाजों ने पीओके में घुस कर लिया बदला

28-29 सितंबर की रात को नरेन्द्र मोदी सरकार ने सीमा पार बैठे पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने का संकल्प लिया। ऐसा सबक जिसका पाकिस्तान को भी अंदाजा न हो।

144

पाकिस्तानी आतंकियों ने 18 सितंबर 2016 को उरी में भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हमला कर भारत सरकार को एक तरह से खुली चुनौती दे दी। हमले में भारतीय सेना के 18 जवानों ने बलिदान दिया। भारतीय सेना पर किए गए सबसे बड़े हमलों में यह शामिल है।

पाकिस्तान को सिखाया सबक
हमले से सकते में आई नरेन्द्र मोदी सरकार ने सीमा पार बैठे आतंकियों को सबक सिखाने का संकल्प लिया। ऐसा सबक जिसका पाकिस्तान को भी अंदाजा न हो। पाकिस्तान की तमाम चौकसी के बावजूद यह संकल्प भारतीय जवानों के शौर्य से आखिरकार सच हुआ। 28- 29 सितंबर की मध्य रात्रि को इन जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। भारतीय जवानों ने पीओके में तीन किलोमीटर भीतर जाकर आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया। रात साढ़े 12 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन सुबह 04 बजे तक पूरी सफलता के साथ खत्म हुआ। दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय से इस पूरे ऑपरेशन पर रात भर नजर रखी गई।

अन्य अहम घटनाएंः
1650ः इंग्लैंड में पहले मैरिज ब्यूरो की शुरुआत।

1836ः मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना।

1911ः इटली की ऑटोमन साम्राज्य के खिलाफ युद्ध की घोषणा।

1915ः टेलीफोन से पहला अंतरमहाद्वीपीय संदेश भेजा गया।

1927ः अमेरिका और मैक्सिको के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत।

1959ः आरती साहा ने इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया।

1962ः कोलकाता में बिड़ला तारामंडल खुला।

1978ः पोप जॉन पॉल प्रथम की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत।। वे केवल 33 दिनों पहले पोप चुने गए थे।

जन्म
1901ः दुनिया के जाने-माने फिजिसिस्ट एनरिको फर्नी।

1928ः भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बृजेश मिश्र।

1932ः अभिनेता, निर्माता-निर्देशक महमूद अली।

निधन
1913ः डीजल इंजन का आविष्कार करने वाले रुडॉल्फ डीजल।

1942ः प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी मातंगिनी हज़ारा।

1944ः पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध क्रांतिकारी गोपाल सेन।

2004ः मलयालम भाषा की प्रसिद्ध कवियित्री बालमणि अम्मा।

2017ः भारतीय सिनेमा के अभिनेता टॉम ऑल्टर।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.