आ रहे हैं राम के पुजारी। इस भाव के साथ सम्पूर्ण सनातन हिन्दू समाज के मध्य शौर्य के भाव का प्रकटीकरण हो। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल एक अक्तूबर से हमीरपुर जिला में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन करने जा रही हैं।
विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने हमीरपुर में पत्रकारों को बताया कि अयोध्या में जनवरी माह में होने जा रहे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के लोकार्पण के निमित सम्पूर्ण भारत वर्ष में इन शौर्य यात्राओं का आयोजन किया जा रहा हैं।
दियोटसिद्ध से होगा पांच दिन की यात्रा का शुभारंभ
इसी क्रम में हमीरपुर में चलने वाली पांच दिन की यात्रा का शुभारंभ दियोटसिद्ध के परम पवित्र स्थान से होगा । गद्दीनशीं महंत परम पूज्य श्री श्री 1008 राजेन्द्र गिरी और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की गरिमामाई उपस्थिति में यह कार्यक्रम शुरू होगा । विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष श्रीमान लेखराज राणा मुख्य वक्ता रहेंगे । इस अवसर पर हमीरपुर जिला के विभिन भागों से प्रमुख संत भी कार्यक्रम में रहेंगे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर हमीरपुर की जिला स्तरीय स्वागत समिति के अध्यक्ष सी ए राजीव शर्मा को मनोनीत किया गया । उनके साथ सेवानिव्रत प्राचार्य श्रीमती नीना शर्मा, किशोर शर्मा, पल्लवी चंदेल, गुंजन गौतम, हरीश नंदा, संजीव शर्मा, वाटिका सूद, अनुपम शर्मा, नरेश कपिल, पंकज भारतीय, विनोद पूरी, प्रवीण कतना और रवि शर्मा जिला स्वागत समिति में रहेंगे।
यात्रा के प्रमुख रहेंगे हमीरपुर बजरंग दल के सयोंजक आशीष शर्मा
पांच दिन तक इस यात्रा के प्रमुख हमीरपुर बजरंग दल के सयोंजक आशीष शर्मा रहेंगे । यात्रा सह प्रमुख जिला मंत्री संजय गोस्वामी और शेर सिंह होंगे, जिला सुरक्षा प्रमुख अनिल हिन्दू, जिला मार्ग प्रमुख राकी धीमान और जिला मीडिया प्रमुख राकेश शर्मा व अनिल शर्मा रहेंगे ।
समापन समारोह में बजरंग दल के राष्ट्रीय सयोंजक श्रीमान नीरज दोनेरिया का उदबोदन सर्व समाज को मिलेगा। इस कार्यक्रम में दंगड़ी मठ के संत त्रिदण्डी स्वामी भक्ति प्रसाद गिरी जी महाराज का आशीर्वचन रहेगा । यात्रा में टपरे मंदिर के संत महंत सर्वेश्वर सरस्वती जी महाराज पूरा समय रथ पर विराजमान रहेंगे ।
पांच दिन तक चलने वाली इस यात्रा में पहले दिन बड़सर प्रखण्ड के दयोटसिद्ध, बिझड़ी, डुगाड़, करेर, शुककर खड्ड, सलौनी, हार, गरली चौक, मेहरे चौक, दादडू, जयोलीदेवी, से होती हुई रात को टिप्पर में रुकेगी। दो अक्तूबर को नादौन प्रखण्ड में टिप्पर, गलोड, कांगू, धनेटा, ग्वालपथर, किटपल, पखरोल, नादौन, भट्ठा, भूमपल, बड़ा से होते हुए रात को भलेठ में रुकेगी।
तीन अक्तूबर को भलेठ से सुजानपुर, राम धाम बीड भगेडा, गुबबर, उहल, कक्कड़, टौनी देवी, बारीं से होते हुए अवाहदेवी रुकेगी । चार अक्तूबर को अवाहदेवी से बस्सी, तरकवाड़ी, सहोटा खड्ड बाजार, भरेडी, जाहु, लदरौर, कड़होता, पट्टा होते हुए उखली जाएगी। पांच अक्तूबर को उखली से भोंटा, डिडवीं, भिड़ा, कोहली, मटटन सिद्ध, पक्का भरो, अनु चौक, हमीरपुर गांधी चौक, भोंटा चौक से रंगस होते हुए दंगड़ी चैतन्य महाप्रभु गोड़िया मंदिर में सम्पन्न होगी।
Join Our WhatsApp Community