मीरजापुर से मुंबई, सूरत और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों की राह 15 अक्टूबर तक आसान नहीं होगी। महानगरी, ताप्ती गंगा समेत चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेल यात्रा करने से पहले जान लें ये खबर
वाराणसी से मुंबई जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस (22178/77) 15 अक्टूबर तक वाराणसी से प्रयागराज नैनी के रास्ते मुंबई जाएगी, लेकिन मीरजापुर नहीं आएगी। इसी तरह ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (19046/45) भी 15 अक्टूबर तक मीरजापुर नहीं आएंगी। साप्ताहिकी गोरखपुर एक्सप्रेस (11082) 13 अक्टूबर और (11081) 12 अक्टूबर तक नहीं आएगी। इसी तरह दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (18202/01) रद रहेगी। सीएमआई एसके अकेला ने बताया कि अगर इन ट्रेनों से टिकट बुक कराया गया है तो यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे अपना टिकट वापस कर काउंटर से पूरी रकम ले सकते हैं अन्यथा नैनी अथवा प्रयागराज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर यात्रा कर सकते हैं।