उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बनारस (Banaras) स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर शुक्रवार (29 सितंबर) दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब मुंबई (Mumbai) से वाराणसी उतरते समय आकाश एयरलाइंस (Akasa Airlines) के विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई।
विमान के लैंड के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे विमान को घेर लिया और सुरक्षा कारणों से सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने करीब डेढ़ घंटे तक विमान को घेरे रखा और कोने-कोने की जांच की।
यह भी पढ़ें- Kathua Railway Station का नामकरण ‘इस’ हुतात्मा के नाम पर किए जाने की मांग ने पकड़ा जोर
जांच पड़ताल कर विमान को किया रवाना
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि किसी ने अकासा एयरलाइंस के मुख्यालय में फोन कर विमान में बम होने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद विमान की जांच की गई और मंजूरी मिलने के बाद विमान को वाराणसी से उड़ान भरने की अनुमति दी गई।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community