देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तीन आईएसआईएस आतंकियों (ISIS Terrorists) के छिपे होने की खबर है, जिनकी तलाश जारी है। एनआईए (NIA) ने इन तीनों आतंकियों पर 3 लाख का इनाम रखा है और लगातार छापेमारी (Raids) भी कर रही है। ये तीनों आतंकी पुणे आईएसआईएस मामले (Pune ISIS Cases) में वांछित हैं और इनका दिल्ली कनेक्शन मिलने के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल (Special Cell) भी इस मामले की जांच कर रही है।
पुणे पुलिस और एनआईए की टीमों ने सेंट्रल दिल्ली इलाके में छापेमारी की है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अब खुफिया एजेंसियां उनकी तलाश में जुट गई हैं। जानकारी के अनुसार, इन तीनों आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख हैं। हाल ही में एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड में कई जगहों पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पिस्तौल, गोला-बारूद के साथ-साथ अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने भारत मंडपम में किया Sankalp Saptaah का शुभारंभ, जानें क्या है खास
सारी प्लानिंग पुणे से चल रही थी
एनआईए ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये लोग पुणे के कोंढवा में एक घर से काम कर रहे थे, जहां उन्होंने पिछले साल आईईडी इकट्ठा किया था और बम प्रशिक्षण और विनिर्माण कार्यशालाएं आयोजित की थीं।
आतंकियों ने किया परीक्षण विस्फोट
इतना ही नहीं उन्होंने इसमें हिस्सा भी लिया और आईईडी का परीक्षण करने के लिए इस जगह पर नियंत्रित विस्फोट भी किया। अभी तक तीनों आतंकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की पकड़ से दूर हैं, लेकिन एनआईए के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही तीनों आतंकियों को पकड़ लिया जाएगा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community