Air Show: भोपाल के आसमान में गरजे लड़ाकू विमान, वायुसेना ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यहां बड़ा तालाब के बोट क्लब क्षेत्र में आसमान में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी।

178

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब के ऊपर 30 सितंबर को भारतीय वायुसेना ने अपने शौर्य और करतब का प्रदर्शन किया।

भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यहां बड़ा तालाब के बोट क्लब क्षेत्र में आसमान में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा वायुसेना के अधिकारी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Rishikesh: राष्ट्रीय हिन्दू संगठन का 11वां स्थापना दिवस, विरोधियों को दिए गए कड़े संदेश

एयर शो देखने के लिए पहुंची लोगों की भीड़
सुबह से ही बोट क्लब पर एयर शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच गई थी। सुबह साढ़े नौ बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। एयर शो में तेजस, आकाश गंगा, चिनूक, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर, सूर्य किरण जैसे विमान और हेलीकाप्टरों ने हैरतअंगेज कारनामें दिखाये। इस आयोजन में देशभर के करीब 400 पायलटों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सहभागिता की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.