पटरी से उतरी मालगाड़ी, पनवेल-कलंबोली सेक्शन पर रेल सेवा बाधित

पनवेल-कलंबोली सेक्शन पर रेल यातायात बाधित हो गया। मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सेक्शन के बीच में 4 वैगन और एक ब्रेक वैन पटरी से उतर गए।

273

मुंबई (Mumbai) के पनवेल-कलंबोली सेक्शन (Panvel-Kalamboli Section) में शनिवार (30 सितंबर) को एक मालगाड़ी (Goods Train) पटरी से उतर गई। हादसे के कारण रेलवे यातायात बाधित (Railway Traffic Disrupted) हो गया है। जानकारी के अनुसार, पनवेल (Panvel) से वसई (Vasai) जा रही मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। पनवेल-कलंबोली सेक्शन के बीच 4 वैगन और ब्रेकवैन पटरी से उतर गए।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा पनवेल से दिवा जाने वाली अप लाइन पर हुआ। जबकि डाउन लाइन (दिवा से पनवेल) सुरक्षित है। हादसे के बाद कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। धीरे-धीरे इस रूट से ट्रेनों को निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें- Rishikesh: राष्ट्रीय हिन्दू संगठन का 11वां स्थापना दिवस, विरोधियों को दिए गए कड़े संदेश

रोकी गई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें

डाउन ट्रेनें
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस कलंबोली में रुकी
12619 एलटीटी-मंगलुरु एक्सप्रेस- ठाणे में रुकी
09009 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी एक्सप्रेस-तलोजा पंचानंद में रोका गया

अप ट्रेनें
20931 कोचुवेली-इंदौर एक्सप्रेस-सोमाथेन में रुकी
12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस-सोमाथाने में रुकी

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.