मुरादाबाद (Moradabad) जनपद के थाना मझोला (Police Station Majhola) की पुलिस (Police) ने रविवार (1 अक्टूबर) को 15 सौ रूपये लेकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र (Fake Birth Certificate) बनाने की आरोपित (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। जिसे देर शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल गए।
थाना तेजवीर सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के लाल मस्जिद मोहल्ला निवासी जासमीन अंसारी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि वह 30 साल से गुजरात के बड़ोदरा में रह रहा है। पासपोर्ट कार्य के लिए उसे जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत थी तो उसने मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के पीतल नगरी निवासी वसीम से संपर्क किया और उसे जन्म प्रमाण पत्र के लिए 15 सौ रूपये दे दिए थे। जिसके बाद आरोपित ने उसे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दे दिया। पीड़ित ने बताया कि 12 दिसंबर, 2022 को पासपोर्ट की अवधि बढ़ाने के लिए जब उस जन्म प्रमाण पत्र लगाया तो जांच में वह फर्जी पाया गया।
यह भी पढ़ें- Manipur: दो छात्रों की हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सीएम बीरेन सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात
कटघर एसएचओ ने बताया कि रविवार को मामले में आरोपित वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से दो लैपटाप, एक कीबोर्ड, एक सीपीयू, एक स्कैनर, दो प्रिंटर, मॉनिटर, पांच माउस और अन्य डिवाइस बरामद हुई है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community