राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय (Bharatiya Janata Party Headquarters) में रविवार (1 अक्टूबर) को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक चल रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) समेत कई नेता मौजूद हैं।
वहीं, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, वसुंधरा राजे, भूपेन्द्र यादव और कैलाश चौधरी समेत कई भाजपा नेता दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | BJP's Central Election Committee meeting is underway at the party headquarters in Delhi. pic.twitter.com/N43KNhiNGc
— ANI (@ANI) October 1, 2023
यह भी पढ़ें- आपके GST से गरीब छात्रों को मिल रही है शिक्षा: पीयूष गोयल
इस बैठक में भाजपा राजस्थान समेत अन्य चुनावी राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। पार्टी अब तक मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 78 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। इसके अलावा पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 90 में से 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
भाजपा के कई बड़े नेता शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक के बाद पार्टी राजस्थान समेत अन्य चुनावी राज्यों के उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान करेगी। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उतारा जा सकता है। चुनाव समिति की इस बैठक में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community